on-the-demand-of-chief-minister-uddhav-thackeray-the-center-has-given-permission-to-give-corona-vaccine-above-45-years
on-the-demand-of-chief-minister-uddhav-thackeray-the-center-has-given-permission-to-give-corona-vaccine-above-45-years

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मांग पर, केंद्र ने दी 45 वर्ष से ऊपर को कोरोना वैक्सीन देने की अनुमति

मुंबई, 23 मार्च (हि. स.)। देश में 45 वर्ष से ऊपर के आयुवर्ग के नागरिकों को कोविड प्रतिबंधक वैक्सीन देने की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मांग को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वीकार कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाल ही में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में मुख्यमंत्री ने यह मांग की थी। कें केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिए जाने पर मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार का आभार माना है।मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से कहा था कि कोविड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी जगह टीकाकरण की गति बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए आयु मर्यादा की शर्त शिथिल करने की जरूरत है। विशेषकर 45 वर्ष से ऊपर के युवा वर्ग काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं, उन्हें कोविड प्रतिबंधक वैक्सीन मिलना जरूरी है। यह मांग मंजूर होने के बाद, अब राज्य में टीकाकरण को और गति मिलेगी। शुरुआती दौर में ही महाराष्ट्र देश में अव्वल स्थान पर था। अब तक (दि. 22 मार्च की आकडेवारी नुसार) राज्य में 45 लाख 91 हजार 401 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in