Negligence in Divyang welfare scheme
Negligence in Divyang welfare scheme

दिव्यांग कल्याणकारी योजना में लापरवाही

मुंबई, 14 जनवरी (हि. स.)। नगर बस्ती विकास योजना विभाग के अंतर्गत चलाये जाने वाली दिव्यांग कल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी अमलबाजी के लिए सहायक आयुक्त दर्जे का अधिकारी नियुक्त नहीं करने को लेकर राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। राज्य सरकार के राज्यमंत्री बच्चू कड़ू ने दिव्यांगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की अमलबाजी को लेकर असंवेदनशील रहने के लिए पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त श्रवण हार्डिकर को कड़ी फटकार लगाई है। दिव्यांग कल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी अमलबाजी के लिए सहायक आयुक्त दर्जे का अधिकारी नियुक्त करने को लेकर मनपा की सर्वसाधारण सभा में 499 नंबर का एक प्रस्ताव भी पारित किया गया है। इसके अनुसार इस पद के लिए सारी योग्यता धारण करने वाले मनपा के समाज विकास अधिकारी संभाजी येवले को प्रमोशन देकर नियुक्ति की जानी थी। मगर इस प्रस्ताव की अमलबाजी करने में टालमटोल की जा रही है। इसका जवाब भी राज्यमंत्री कड़ू ने मनपा आयुक्त से मांगा। उनके समक्ष गलत जानकारी देकर उन्हें गुमराह करने की बात सामने आने के बाद उन्होंने मनपा आयुक्त को कड़ी फटकार लगाई। राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने 14 नवंबर 2017 को हर मनपा में दिव्यांग भाइयों की कल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी अमलबाजी के लिए मनपा के उपायुक्त या सहायक आयुक्त दर्जे के अधिकारी की नियुक्ति करने के आदेश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in