navi-mumbai-raj-thackeray-gets-bail-from-court
navi-mumbai-raj-thackeray-gets-bail-from-court

नवी मुंबई :राज ठाकरे को मिली कोर्ट से जमानत

मुंबई 06 फरवरी (हि स)| वर्ष 2014 में वाशी टोल नाके पर मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए तोड़ फोड़ मामले में आज बेलापुर कोर्ट ने राज ठाकरे की जमानत मंजूर कर दी है ।कोर्ट द्वारा जारी किए गए वारंट पर राज ठाकरे आज कोर्ट में उपस्थित हुए ।इस मामले की अगली सुनवाई 5 मई को होगी । जानकारी अनुसार राज ठाकरे ने 26 जनवरी 2014 को पार्टी के समारोह में अपने भाषण के दौरान टोल नाके बंद करने की बात कही थी। इस के बाद मनसे के शहर अध्यक्ष गजानन काले और अन्य कार्यकर्ताओं ने वाशी टोल नाका पर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में वाशी पुलिस ने मनसे कार्यकर्ताओं और राज ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में राज ठाकरे कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर पिछले महीने बेलापुर कोर्ट ने 6 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का वारंट जारी किया था ।इस वारंट पर आज कोर्ट में पेश हुए । इस दौरान राज ठाकरे के तरफ से कोर्ट में जमानत और अगले तारिक पर उपस्थित होने से छूट के लिए आवेदन किया गया ।इस पर कोर्ट ने 15 हजार के मुचलके पर जमानत मंजूर करने के साथ ही अगले तारीख पर कोर्ट में उपस्थित नही होने की भी अनुमति दे दी है । हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in