मुंबई और ठाणे में राशन में धांधली करनेवाले 29 राशन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई
मुंबई और ठाणे में राशन में धांधली करनेवाले 29 राशन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई

मुंबई और ठाणे में राशन में धांधली करनेवाले 29 राशन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई

मुंबई, 07 जुलाई (हि. स.)। मुंबई के नागरी आपूर्ति निदेशक कैलास पगारे ने जानकारी दी है कि मुंबई और ठाणे में लाभार्थियों को राशन बांटने में धांधली करनेवाले 29 राशन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई रसद विभाग के उड़न दस्ते की ओर से लॉकडाउन के दौरान की गई है। कुल 13 राशन दुकानों पर निलंबन की कार्रवाई की गई हो तो कुल 4 राशन दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। कुल 12 राशन दुकानों पर जीवनावश्यक वस्तु कानून 1955 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। प्रधान कार्यालय के चलते- फिरते पथक के मार्फत 3 स्थानों पर छापा मारकर 38,07,184 का अनाज व सामान जप्त करके जीवनावश्यक वस्तु कानून के अंतर्गत अपराध दर्ज किए गए हैं। मुंबई और ठाणे क्षेत्र में राष्ट्रीय अन्नसुरक्षा योजना (एनएफएसए), प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आत्मनिर्भर भारत योजना तसेच राष्ट्रीय अन्नसुरक्षा योजना शामिल न किए गए एपीएल राशनकार्ड धारकों को अनाज, गैस सिलेंडर व पेट्रोल- डीज़ल की आपूर्ति व वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता न हो, इसलिए 44 उड़न दस्ते का गठन किया गया है। लॉक डाउन के दौरान उड़न दस्ते ने जीवनावश्यक वस्तु कानून 1955 के अंतर्गत विभिन्न कार्रवाई की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in