mumbai-unopposed-selection-of-new-fwice-officials
mumbai-unopposed-selection-of-new-fwice-officials

मुंबई : एफडब्लूआईसीई के नए पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन

बीएन तिवारी प्रेसिडेंट, अशोक दूबे जनरल सेक्रेटरी और गंगेश्वर श्रीवास्तव बनाए गए ट्रेजरार मुंबई, 08 मार्च, (हि. स.)। देश के आजाद होने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब सिनेमा, टेलीविजन और शो से जुड़ी 32 यूनियनों की मदर बॉडी और पांच लाख से ज्यादा फिल्म और टीवी वर्करों से जुड़ी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (एफडब्लूआईसीई) का तीन वर्षीय चुनाव इस साल ऐतिहासिक रूप से निर्विरोध हुआ। एफडब्लूआईसीई का गठन वर्ष 1956 में किया गया था और तब से हमेशा इसके पदाधिकारियों के चयन के लिए चुनाव होता था, जिसमें कई लोग अपना नामांकन पत्र दाखिल करते थे, मगर वर्ष 1956 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब एफडब्लू आईसीई के 8 पदाधिकारियों के चुनाव के लिए 8 ही लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसके बाद एफडब्लूआईसीईकी इलेक्शन स्क्रूटनी कमेटी के चेयरमैन अंजनी श्रीवास्तव, कमेटी मेंबर प्रमोद पाठक और राकेश मौर्या ने सभी 8 पदाधिकारियों के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2021 को शाम पांच बजे तक थी। इस साल भी पुरानी टीम ही ऐतिहासिक रूप से चुनी गई। 2021- से 2024 तक की तीन वर्षीय टीम मेनिर्विरोध चुने गये। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (एफडब्लूआईसीई) के पदाधिकारियों मेंप्रेसिडेंट- बी.एन. तिवारी, सिनीयर वाईस प्रेसिडेंट फिरोज खान राजा, वाईस प्रेसिडेंट संगम उपाध्याय, जनरल सेक्रेटरी अशोक दूबे, ज्वाईंट सेक्रेटरी स्टेनली डिसूजा, ज्वाईंट सेक्रेटरी राजेन्द्र सिंह, ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव संजू भाई, ज्वाईंट ट्रेजरार नदीम खान को चुना गया। इन पदाधिकारियों को सभी यूनियनों और फिल्म और टीवी से जुड़े लोगों ने बधाई दी है। इन पदाधिकारियों को एफडब्लूआईसीई के मुख्य सलाहकार गजेन्द्र चौहान, अशोक पंडित और शरद शेलार ने भी बधाई दी है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in