MNS attack Torrent Power Company's Customer Service Center office
MNS attack Torrent Power Company's Customer Service Center office

टोरेंट पावर कंपनी के ग्राहक सेवा केन्द्र कार्यालय पर मनसे का हमला

मुंबई, 08 जनवरी (हि. स.)।भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में लाॅक डाउन के कालावधि के दौरान बढे़ बिजली बिल को लेकर नाराज़ मनसे कार्यकर्ताओं ने भिवंडी अंजूर फाटा व चंविद्रा स्थित टोरेंट पावर कंपनी के ग्राहक सेवा केन्द्र कार्यालय पर डंडे व पत्थरों से हमला कर दिया ,जिसमें लगभग कंपनी के चार लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। नारपोली पुलिस ने सुशील आवटे, मयूर जाधव सहित 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, किन्तु अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।आगे जांच सहायक पुलिस निरीक्षक वेडे कर रहे है। टोरेंट पावर कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चेतन विदयानी ने इस संबंध में कहा कि इस गुंडागर्दी, हिंसा की निंदा की जाती है । उन्होंने ने कहा कि मनसे के पदाधिकारियो ने ग्राहक सेवा केन्द्र पर हमला किया और लाॅक डाउन के दरमियान बढ़े बिल को माफ करने के लिए नारे लगाऐ गये.उपभोक्ताओं को लाॅक डाउन का बिल राज्य व्यापी विषय है, जिसकी सरकार स्तर पर चर्चा किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in