middle-rail-general-manager-appeals-not-to-share-old-and-fake-videos
middle-rail-general-manager-appeals-not-to-share-old-and-fake-videos

मध्य रेल : महाप्रबंधक ने की पुराने और फेक वीडियो शेयर नहीं करने की अपील

मुंबई, 09 अप्रैल, (हि. स.)। विभिन्न स्टेशनों पर भीड़ दिखाने वाले कुछ पुराने वीडियो सोशल मीडिया में फैलाये जा रहे हैं, तथा कुछ समाचार रिपोर्टों में गलत रूप से यह भी उल्लेख किया गया है कि बड़ी संख्या में लोगों का मूवमेंट हो रहा है। हम सभी से अपील करते हैं कि ऐसे वीडियो को शेयर न करें लोगों से अनुरोध है कि वे ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें। यह अपील मध्य रेल के महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने शुक्रवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की। उन्होंने कहा कि कोविड 19 की ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में किसी भी तरह की अटकलें से बचा जा सकता है। महाप्रबंधक मित्तल ने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए गर्मियों में अधिक से अधिक ट्रेनें चलाता है और उन ट्रेनों में पर्याप्त टिकट उपलब्ध हैं, क्योंकि केवल यात्रियों को ही कंफर्म टिकट दिया जा रहा है। मित्तल ने कहा कि यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है। शलभ गोयल, मंडल रेल प्रबंधक, मुंबई मंडल ने भी यात्रियों से मास्क ठीक से पहनने, साबुन/पानी और सेनिटाइजर से नियमित रूप से हाथ धोने और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की। प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री प्रतिबंधित : कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से, रेल प्रशासन ने मुंबई डिवीजन के निम्नलिखित स्टेशनों पर तत्काल प्रभाव से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया है। इन स्टेशनों में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण, ठाणे, दादर और पनवेल शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in