many-leaders-including-chief-minister-uddhav-deputy-chief-minister-pawar-greeted-subhash-chandra-bose-and-balasaheb-thackeray
many-leaders-including-chief-minister-uddhav-deputy-chief-minister-pawar-greeted-subhash-chandra-bose-and-balasaheb-thackeray

मुख्यमंत्री उद्धव, उपमुख्यमंत्री पवार सहित तमाम नेताओं ने किया सुभाष चंद्र बोस और बालासाहेब ठाकरे का अभिवादन

मुंबई, 23 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने मातोश्री आवास पर सुभाष चंद्र बोस और शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका अभिवादन किया। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित अन्य मंत्रियों व नेताओं ने भी सुभाषचंद्र बोस और बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज और भगवा को अपना जीवन मानने वाले हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे एक महान देशभक्त व हिंदुत्व का तेजस्वी रूप थे। उन्होंने प्रबोधनकार केशव सीताराम ठाकरे से प्रगति और आम आदमी की पीड़ाओं को आवाज देने के बारे में सीखा। संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन, सीमा प्रश्न आंदोलन में बालासाहेब नेतृत्व के शिखर पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ही नहीं बल्कि देश की राजनीति और सामाजिक चेतना निर्माण करनेवाले बालासाहेब एक लेखक, पत्रकार, कार्टूनिस्ट, वाक्पटु वक्ता और मनसवी कलाकार थे। शिवसेना प्रमुख बालासाहेब के कार्य और नेतृत्व को शब्दों में बयां करना असंभव है। उनके विचार भविष्य की पीढ़ियों को भी प्रेरित करते रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय/राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in