mangalasutra-mortgaged-electricity-bill-in-palghar
mangalasutra-mortgaged-electricity-bill-in-palghar

पालघर में मंगलसूत्र गिरवी रख भरा बिजली का बिल

मुंबई,20 मार्च (हि.स.)।कोरोना काल में बकाया बिजली बिल का अब तक भुगतान न करने वाले लोगों खिलाफ महावितरण के अधिकारी सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गए है। बिजली का बिल न भरने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके कनेक्शन काटे जा रहे है। साथ ही लोगों को चेतावनी दी जा रही है, कि जिन लोगों का बिजली बिल हजारों में है, वे लोग जल्द अपना बिजली बिल अदा करें,अन्यथा बिजली काट दी जाएगी। पालघर के गोठणपूर इलाके में स्थित एक झोपड़पट्टी में रहने वाले सफाई कर्मी ने पत्नी का मंगलसूत्र गिरवी रखकर बकाया बिजली बिल चुकता है। सफाई कर्मचारी प्रवीण सोलंकी की कोरोना काल मे आर्थिक स्थितित बिगड़ गई है। उन्हें उम्मीद थी कि बकाया बिजली बिल पर सरकार से कुछ रात मिलेगी। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी जैसे ही उनके घर पहुँचे उनकी उम्मीद धूमिल हो गई। कोई रास्ता न निकलता देख सोलंकी ने पत्नी का मंगलसूत्र एक ज्वैलर्स के यहां गिरवी रख 14 हजार 460 रुपये का बकाया बिजली बिल चुकता किया। प्रवीण सोलंकी ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने दो दिन में बिजली बिल न भरने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी थी। लेकिन उनके पास पैसे नही थे जिसके बाद मजबूरन पत्नी का मंगलसूत्र गिरवी रखकर बिजली बिल का भुगतान करना पड़ा। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in