mahavitaran-200-crore-rupees-electricity-bill-outstanding
mahavitaran-200-crore-rupees-electricity-bill-outstanding

महावितरण : 200 करोड़ रुपए बिजली का बिल बकाया

मुंबई, 01 मार्च, (हि. स.)। पालघर में बिजली विभाग पर कोरोना व लॉकडाउन का बुरा असर पड़ा है। पहले ही घाटे में चल रही महावितरण को लॉकडाउन ने 440 बोल्टेज का झटका दिया है। बिल वसूली नहीं हो पाने से महावितरण का वसई डिवीजन मंदी से गुजर रहा है। यहां मार्च 2020 से जनवरी 2021 तक 200 करोड़ रुपये बिजली का बिल बकाया है। यह बकाया राशि वसूल कर पाना विद्युत विभाग के सामने चुनौती बन गयी है। पैसों की कमी के चलते कई विभागीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी व लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में कैद थे। इसलिए बिजली भी जमकर इस्तेमाल हुई। कोरोना संक्रमण के चलते बिजली विभाग ने तीन महीने तक वसई डिवीजन में मीटर रीडिंग नहीं ली। फिर जून में लोगों को मनमाना बिल भेज दिया। बिल आते ही उपभोक्ताओं ने विभाग के खिलाफ जमकर आंदोलन किए। जनता के साथ राजनीतिक पार्टियों ने भी आंदोलन में हिस्सा लेकर अपनी अपनी रोटी सेकी। सांसद से लेकर विधायक ने भी लोगों को सिर्फ आश्वासन दिया कि आपका बिल कम किया जाएगा, लेकिन हुआ कुछ नहीं। लॉकडाउन की मार झेल रही आम जनता का सरकार ने भी साथ दिया। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विभाग को कहा कि लॉकडाउन में किसी का भी कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। जिससे लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। लेकिन आज तक लाखों लोगों ने बिल की रकम जमा नहीं की। जिससे महावितरण को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। बिल की रकम जमा नहीं होने से महावितरण के कई कार्य रुके पड़े हुए हैं। विभाग को अभी भी 200 करोड़ रुपये वसूलना है। बिल नहीं भरने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उसके बाद भी लोग बिल जमा नहीं कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वसई डिवीजन में लगभग 30 लाख आबादी है। इस डिवीजन में महावितरण के 9 लाख 6 हजार 891 ग्राहक हैं। इनमें 7 लाख 89 हजार 942 घरेलू ग्राहक है। 90 हजार 355 कमर्शियल और 26 हजार 594 औद्योगिक ग्राहक है। हर महीने महावितरण को इन ग्राहकों से 14 करोड़ रुपये बिल के रूप में आता है। जिसके चलते महावितरण नए ट्रांसफार्मर, नए पोल, केबल, डीपी बॉक्स आदि पर खर्च करती है। इस बार विभाग के पास पैसों की कमी है, इसलिए विद्युत संबंधी कोई मरम्मत का कार्य नहीं हो पा रहा है। मामले में महावितरण वसई के अधीक्षक अभियंता राजेश सिंह चव्हाण ने कहा कि हमने ग्राहकों से अपील की है कि आप अपना बिल का भुगतान जल्द से जल्द कर दें। अन्यथा आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। बिल भरने में महावितरण का सहयोग करें। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in