महाराष्ट्र में कोरोना का सामुदायिक प्रसार नहीं : राजेश टोपे
महाराष्ट्र में कोरोना का सामुदायिक प्रसार नहीं : राजेश टोपे

महाराष्ट्र में कोरोना का सामुदायिक प्रसार नहीं : राजेश टोपे

मुंबई, 02 जुलाई (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना का सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ है। प्लाजमा थेरोपी से राज्य में 10 में से 9 मरीज ठीक हो रहे हैं। राज्य में सरकार रेमडेसिवीर व फैवीपिरेवीर औषधि की आपूर्ति हर जिले में आगामी दो दिनों में करने वाली हैं। राजेश टोपे ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में इस समय कोरोना के 79000 एक्टिव मामले हैं। इसी तरह अब राज्य में 93000 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना मरीजों के संसर्ग की वजह से इस समय कुछ मरीजों की संख्या बढ़ी है। लेकिन इससे चिंता करने की जरुरत नहीं है। राजेश टोपे ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में कार्यरत एंबुलेंस की कीमत तय की जाएगी। अधिक वसूली करने वाले एंबुलेंस चालकों पर शिकायत आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। राज्य में पहले के मरीजों के संसर्ग की वजह से जिन इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं,वहां स्थानीय स्तर पर जनता कफ्र्यू लगाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सूबे में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क रहकर काम कर रहा है। इसलिए लोगों को सरकारी निर्देशों का सख्ती से पालन करना आवश्यक है। जो लोग सरकारी निर्देशों को अनुपालन नहीं करेंगे,प्रशासन उनसे कठोरता से निपटने वाला है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in