maharashtra-government-fails-to-prevent-corona-praveen-darekar
maharashtra-government-fails-to-prevent-corona-praveen-darekar

कोरोना की रोकथाम में महाराष्ट्र सरकार विफल : प्रवीण दरेकर

मुंबई, 01 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम में पूरी तरह विफल साबित हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में सबसे तेज गति से बढ़ रही है, लेकिन राज्य सरकार कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठा रही है। दरेकर ने मुंबई में गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों की वजह से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। राज्य सरकार अपनी विफलता को छिपाने के लिए लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर रही है। दरेकर ने कहा कि लॉकडाउन लगाने से महाराष्ट्र में दिहाड़ी मजदूरों और रोजी-रोटी के लिए हर दिन की आमदनी पर निर्भर लोगों की हालत खराब हो जाएगी। भाजपा नेता दरेकर ने कहा कि नासिक जिले में आक्सीजन न मिलने से कोरोना संक्रमित की मौत होने की खबर आई है। इसलिए नासिक में मरीजों ने आक्सीजन सिलेंडर लेकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके बाद भी सरकार कोरोना के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in