महाराष्ट्र के हर जिले में बनेगा कोरोना टास्क फोर्स:अमित देशमुख
महाराष्ट्र के हर जिले में बनेगा कोरोना टास्क फोर्स:अमित देशमुख

महाराष्ट्र के हर जिले में बनेगा कोरोना टास्क फोर्स:अमित देशमुख

महाराष्ट्र के हर जिले में बनेगा कोरोना टास्क फोर्स:अमित देशमुख मुंबई, 02 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र के मेडिकल शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने कहा कि राज्य के हर जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए टास्क फोर्स स्थापित किया जाएगा। इस तरह का निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दे दिया गया है। अमित देशमुख ने गुरुवार को बताया कि मुंबई सहित पूरे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मुंबई सहित ठाणे, पुणे जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं। देशमुख ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हुई बैठक के बाद मुंबई में टास्क फोर्स स्थापित किया गया था। इसकी वजह से मुंबई में कोरोना पर भारी मात्रा में नियंत्रण हो सका है। इसी वजह से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हुई बैठक में गुरुवार को राज्य के सभी जिलों में टास्क फोर्स स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। देशमुख ने बताया कि हर जिले के जिलाधिकारी अनुभवी डॉक्टरों का टास्कफोर्स बनाएंगे। इसी टास्कफोर्स के निर्देश में जिलों में कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in