lata-mangeshkar-and-sachin-tendulkar39s-tweets-are-not-being-investigated-home-minister-deshmukh
lata-mangeshkar-and-sachin-tendulkar39s-tweets-are-not-being-investigated-home-minister-deshmukh

लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर के ट्वीट की नहीं हो रही जांचः गृहमंत्री देशमुख

मुंबई, 02 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को विधान सभा में स्पष्ट किया कि भारत रत्न लता मंगेशकर और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के ट्वीट की जांच नहीं की जा रही है। इस मामले में भाजपा के आईटी सेल की जांच हो रही है, भाजपा आईटी सेल के बारह लोग की जांच के घेरे में हैं। नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर के ट्वीट के जांच का मसला उठाया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न लता दीदी और सचिन तेंदुलकर की देशभक्ति पर सवाल ऩहीं उठाए जा सकते। इसके जवाब में गृहमंत्री देशमुख ने कहा कि दोनों हस्तियों के प्रति हमारा सम्मान है। दोनों के ट्वीट के जांच के आदेश नहीं दिए गए हैं। उनके ट्वीट की जांच का सवाल ही नहीं उठता। जांच भाजपा के आईटी सेल की चल रही है। जांच के दायरे में भाजपा आईटी सेल से जुड़े बारह लोग शामिल हैं। इस पर फडणवीस ने कहा कि हमें जांच का डर नहीं हैं। हमें हमारी देशभक्ति पर गर्व है। याद दिला दें कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर अमेरिकी सिंगर रिहाना, स्वीडिश एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और अडल्ट स्टार मिया खलीफा ने ट्वीट किए थे। अपने ट्वीट में इन हस्तियों ने किसान आंदोलन का समर्थन और भारत सरकार को उनकी बात सुनने के लिए कहा था। इधर लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी जैसी हस्तियों ने ट्वीट करके विदेशियों के ट्वीट पर ध्यान न देने की अपील की थी। साथ ही भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने का भी जिक्र किया था। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सचिन सावंत ने भारतीय हस्तियों के ट्वीट लगभग समान होने का हवाला देते हुए गृहमंत्री देशमुख से ट्वीट मामले की जांच कराने की मांग की थी। हिन्दुस्थान समाचार / विनय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in