हप्ता वसूली के विवाद में कल्याण में हत्या
हप्ता वसूली के विवाद में कल्याण में हत्या

हप्ता वसूली के विवाद में कल्याण में हत्या

गैंगेस्टर नन्नू शहा के तलाश में जुटी पुलिस गैंगवार होने की संभावना मुंबई 1 अगस्त (हि स)। फिरौती की रक्कम को लेकर गैंगस्टर धर्मेश उर्फ नन्नू शाह ने अपने दोस्त जिग्नेश उर्फ मुन्ना ठक्कर को गोली मारकर हत्या कर दी है। इस हत्या के बाद से कल्याण में गैंगवार भड़कने की संभावना जताई जा रही है। शुक्रवार रात को कल्याण स्टेशन परिसर के नीलम गल्ली में यह घटना घटने के कारण पुलिस ने फरार गैंगस्टर नन्नू शहा और उसके साथियों का पता लगाना शुरू कर दी है । जानकारी अनुसार कल्याण स्टेशन के सामने स्थित नीलम गल्ली में शुक्रवार रात करीब 10 बजे अचानक अंधेरा हो गया । अंधेरे में गोलियों की आवाज सुनते ही लोगों में भ्रम पैदा हो गया । इस गली में जिग्नेश ठक्कर उर्फ मुनिया के कार्यालय में घुस कर जिग्नेश पर पांच गोलियां चलाई गईं।यह गोली चलाने वाला कोई और नही जिग्नेश ठक्कर का दोस्त गँस्टर नन्नू शहा था । सूत्रों की माने तो तीन साथियों के सहायता से बचपन के दोस्त जिग्नेश का हत्या नन्नू ने किया ।हत्या करने के बाद वह फरार हो गया । इसके अलावा धमकी भी दिया कि कुछ लोग सहायता करने का प्रयास करेंगे लेकिन जो सहायता के लिए आएगा उसे भी थोक डालेंगे । उसके बाद आराम से कार में बैठ कर फरार हो गया । कल्याण को महात्मा फुले पुलिस नन्नू की तलाश में जुट गई है ।कल्याण परिमंडल 3 के डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया की धर्मेश उर्फ नन्नू शहा और जिग्नेश उर्फ मुन्या ठक्कर यह दोनों दोस्त थे । फिरौती के पैसे के कारण दोनों में विवाद हुआ था। एक गैंग में दो टुकड़ा हो गया था । दोनों के बीच फिरौती की रकम के बंटवारे पर बहस शुरू हो गई थी, जिसके कारण दोनों के बीच झगड़े होने लगे। हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in