महाराष्ट्र में एक अगस्त से आईटीआई की प्रवेश प्रक्रिया
महाराष्ट्र में एक अगस्त से आईटीआई की प्रवेश प्रक्रिया

महाराष्ट्र में एक अगस्त से आईटीआई की प्रवेश प्रक्रिया

मुंबई, 30 जुलाई (हि. स.)। महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए इस वर्ष आईटीआई की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। एक अगस्त शनिवार से प्रवेश पत्र https://admission.dvet.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। आईटीआई कॉलेज कब शुरू होंगे, इस संबंध में निर्णय कोरोना की स्तिथि को देखते हुए सरकारी नियमों के अनुसार लिए जाएंगे। यह जानकारी कौशल विकास मंत्री नवाब मलिक ने दी है। मालिक ने बताया कि वर्तमान में हम केवल प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता या उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले 14 वर्ष से अधिक आयु के अभ्यर्थी आईटीआई कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश के लिए कोई उच्च आयु सीमा नहीं है, ताकि इच्छुक उम्मीदवार उम्र के किसी भी चरण में प्रवेश ले सकें। इस वर्ष, छात्र आवेदन पत्र और पंजीकरण शुल्क भरने, आईटीआई केंद्रों का चयन करने, प्रवेश पत्र को सही करने, सुधार करने, आपत्तियां दर्ज करने आदि में सक्षम होंगे। प्रवेश प्रक्रिया की सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई हैं ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कौशल विकास राज्यमंत्री शंभूराज देसाई ने छात्रों से निर्धारित समय के भीतर आईटीआई के लिए आवेदन करने की अपील की है। दसवीं के अनुत्तीर्ण विद्यार्थी निराश न हों, अपनी कुशलता का उपयोग करें। राज्य की प्रत्येक तहसील में कम से कम एक सरकारी आईटीआई है। प्रदेश में 358 तहसील में 417 सरकारी आईटीआई हैं, जिनमें वार्षिक प्रवेश क्षमता 92,556 है। आदिवासी क्षेत्रों में जनजातियों के लिए 61 संस्थान, अनुसूचित जाति और नव-बौद्धों के लिए 4 उच्च संस्थान, अल्पसंख्यकों के लिए 2 अलग-अलग संस्थान और सरकारी आईटीआई में 43 अलग-अलग इकाइयां, महिलाओं के लिए 15 और आदिवासी (आश्रम स्कूलों) के लिए 28 संस्थान हैं। इसके अलावा, 56,272 की वार्षिक प्रवेश क्षमता के साथ राज्य में 569 निजी आईटीआई संचालित हैं। 1 लाख 45 हजार 828 विद्यार्थियों की कुल प्रवेश क्षमता के साथ 986 सार्वजनिक और निजी आईटीआई हैं। अमरावती में आईटीआई के 90 संस्थान और 17 हजार 984 प्रवेश क्षमता, औरंगाबाद - 133 संस्थान और 19 हजार 264 प्रवेश क्षमता, मुंबई - 108 संस्थान और 20 हजार 124 प्रवेश क्षमता, नागपुर - 241 संस्थान और 28 हजार 136 प्रवेश क्षमता, नासिक - 218 संस्थान और 29 हजार 500 प्रवेश क्षमता और पुणे में आईटीआई के 196 संस्थान और उनमें 30 हजार 820 प्रवेश क्षमता है। हिन्दुस्थान समाचर/ विनय/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in