it-will-be-possible-to-build-prosperous-villages-with-teamwork-chief-minister-uddhav-thackeray
it-will-be-possible-to-build-prosperous-villages-with-teamwork-chief-minister-uddhav-thackeray

टीमवर्क से होगा समृद्ध गांवों का निर्माण संभव- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

मुंबई, 22 मार्च (हि. स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि टीमवर्क और योजना के प्रति अपनेपन से समृद्ध गांवों का निर्माण करना संभव है। उन्होंने पानी फाउंडेशन के सत्यमेव जयते समृद्धि गांव प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण व आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करनेवाले गांवों और ग्रामीणों की सराहना की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इन सभी कार्यों में सरकार उनके साथ है। 22 मार्च विश्व जलदिवस के उपलक्ष्य में पानी फाउंडेशन के “सत्यमेव जयते समृद्ध गांव प्रतियोगिता (प्रथम चरण) का गौरव समारोह" मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल क्रांति से हरित क्रांति आएगी और हरित क्रांति समृद्धि लाएगी। लेकिन यह किसी एक का काम नहीं है, सभी को एकजुट होकर करने वाला काम है। बारिश के पानी का वैज्ञानिक भंडारण, पानी का उपयोग, पानी की योजना, फसल पद्धति, पौष्टिक घास का उत्पादन ऐसे सभी महत्वपूर्ण विषयों पर संस्कार और शिक्षा देने का काम पानी फाउंडेशन ने किया है। प्रयोगशीलता का महत्व समझाया, जमीन के नीचे पानी का सातबारा किस तरह मापा जाए यह समझाया, शिक्षा के साथ-साथ संस्कार महत्वपूर्ण होता है। पानी का नियोजन, यह संस्कार गांव और महाराष्ट्र को समृद्ध बनाएगा। पानी फाउंडेशन के संस्थापक वह फिल्म अभिनेता आमिर खान ने कहा कि पानीदार महाराष्ट्र के सपने के साथ पानी फाउंडेशन ने पांच साल पहले महाराष्ट्र में अपना काम शुरू किया था। अब इस काम का अधिक गांव में विस्तार न करते हुए कुछ चयनित गांवों में गहराई तक जाकर गांव समृद्धि का काम किया जा रहा है। यही कारण है कि पानी फाउंडेशन वर्तमान में केवल 900 गांवों में काम कर रहा है। कृषि मंत्री दादाजी भूसे ने कहा कि वैज्ञानिक नियोजन से समृद्धि गांव प्रतियोगिता यशस्वी होगी। साथ ही देश के किसानों के जीवन में खुशियां आएं और किसान चिंता मुक्त हों, इसके लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ‘विकेल ते पिकेल’ योजना पर अमल किया जा रहा है। श्री भुसे ने कहा कि समृद्धि गांव योजना में शामिल गांवों में कृषि विभाग की योजनाओं को बल देकर हम गांव के विकास के लिए एकजुट होकर काम करेंगे। उन्होंने इस दौरान कृषि विभाग की कुछ महत्वाकांक्षी योजनाओं की भी जानकारी दी। जल संरक्षण मंत्री शंकरराव गडाख ने कहा कि महाराष्ट्र का 60 प्रतिशत भाग कृषि योग्य है और वहां वाटरशेड का कार्य करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, इसलिए पानी फाउंडेशन का काम बहुत महत्वपूर्ण है। सरकार किसानों के पीछे मजबूती से खड़ी है। कृषि की गिरावट को रोकने के लिए जल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम करने की जरूरत है और उस दिशा में काम शुरू हो गया है। कार्यक्रम में मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, इसके अलावा पानी फाउंडेशन के संस्थापक आमिर खान, किरण राव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यजीत भटकल और प्रमुख मार्गदर्शक डॉ. अविनाश पोल, समृद्ध गांव योजना के गौरव के लिए पात्र हुए गांव के नागरिक, राज्य के 18 जिलों के जिलाधिकारी और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इस कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in