institutions-working-for-leprosy-patients-will-get-grant
institutions-working-for-leprosy-patients-will-get-grant

कुष्ठ रोगियों के लिए काम करनेवाली संस्थाओं को मिलेगा अनुदान

मुंबई, 04 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र में कुष्ठरोगियों के लिए काम करने वाली आनंदवन जैसी संस्थाओं को अनुदान दिया जाएगा। अगर इसमें कोई कोताही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह जानकारी गुरुवार को विधान सभा में स्वास्थ्य राज्यमंत्री राजेद्र पाटील येड्रवकर ने दी। नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस व अन्य विधायकों ने प्रश्नकाल के दौरान राज्य में बढ़ रहे कुष्ठरोगियों को लेकर सवाल पूछे थे। इसके जवाब में राज्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कुष्ठ रोगियों को घर देने का विचार कर रही है। प्रदेश में कुष्ठरोग के बढ़ते मामले को देखते हुए बीते साल दिसंबर महीने में पूरे राज्य में कुष्ठरोगियों की तलाश के लिए अभियान शुरू चलाया गया था। बीते साल 2020 में प्रदेश में 5281 नए कुष्ठरोगी मिले हैं। इनमें 450 यानी 8.52 फीसदी 14 साल से कम उम्र के बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि कुष्ठरोगियों के लिए काम करने वाली आनंदवन जैसी संस्थाओं अनुदान दिया जाएगा। स्वास्थ्य राज्यमंत्री येड्रवकर ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पालघर में कुल 3 लाख 60 हजार 305 घरों जांच की। जांच में पालघर में 296 नए मरीज मिले। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in