general-manager-of-western-railway-inspected-construction-works-in-ratlam-division
general-manager-of-western-railway-inspected-construction-works-in-ratlam-division

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने रतलाम मंडल में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

मुंबई, 09 फरवरी, (हि. स.)। रतलाम मंडल के त्रिदिवसीय निरीक्षण के दौरान पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने चित्तौड़गढ़, मंदसौर और बड़नगर स्टेशनों का निरीक्षण किया और विविध यात्री एवं कर्मचारी सुख-सुविधाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने निम्बाहेड़ा-बड़नगर सेक्शन पर विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया और विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण परियोजनाओं का जायज़ा लिया। महाप्रबंधक ने रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़, मंदसौर, बड़ायला चौरासी और बड़नगर स्टेशनों के स्थानीय प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों के साथ चर्चाएं भी कीं और उनकी मांगों के अनुसार उचित कार्रवाई के अनुदेश दिए। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, महाप्रबंधक कंसल द्वारा यात्री सुविधाओं, कर्मचारी सुविधाओं, संरक्षा कार्यों, इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों, विद्युतीकरण कार्यों एवं अन्य विकास कार्यों से संबंधित चल रहे कार्यों का निरंतर गहन निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग की जा रही है। इन कार्यों से संबंधित जटिल विवरण एवं सूचना महाप्रबंधक को निरंतर प्रस्तुत की जाती है। इसी अनुक्रम में चित्तौड़गढ़-बड़नगर सेक्शन में महाप्रबंधक कंसल ने चित्तौड़गढ़ स्टेशन का सघन निरीक्षण किया। स्टेशन पर पेय जल की अवशिष्ट क्लोरिन और टीडीएस की जांच हुई, जिसमें वह निर्धारित मानकों के अनुसार पाया गया। इससे यात्रियों को मिलने वाले स्वच्छ पेय जल की सुनिश्चितता को तय किया जा सका। महाप्रबंधक ने स्टेशन पर लिफ्ट तथा पैदल ऊपरी पुल (एफओबी) के निर्माण कार्य में तेजी लाने की सलाह दी। कंसल ने पीआरएस कांउटरों पर प्रतीक्षा अवधि की जानकारी भी ली। महाप्रबंधक द्वारा महिला कर्मियों हेतु नवनिर्मित पूर्णत: वातानुकूलित रनिंग रूम तथा रेस्ट रूम का उद्घाटन किया। कंसल ने चित्तौडगढ़ के उत्पादकों/लॉजिस्टिक के प्रतिनिधियों से सीमेंट और माल लदान में वृद्धि के उपायों हेतु विचार-विमर्श किया तथा समस्याओं के निवारण के उपायों से संबंधित निर्देश दिए। ठाकुर ने बताया कि पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा खंड के दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया तथा निम्बाहेड़ा से नीमच तक किए जा रहे कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने विंडो ट्रेलिंग के जरिए निम्बाहेड़ा-बड़नगर खंड का भी निरीक्षण किया तथा समपार फाटकों पर कर्मचारियों की सतर्कता की भी जांच की। कंसल ने बड़ायला चौरासी स्टेशन पर नवनिर्मित कर्मचारी आवासों एवं 'बाल उद्यान' का भी उद्घाटन किया। महाप्रबंधक द्वारा इंजीनियरिंग एवं बिजली विभाग को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु नगद पुरस्कार प्रदान करने की भी घोषणा की गई। मंदसौर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कंसल ने स्टेशन पर किये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य की सराहना की। महाप्रबंधक द्वारा मंडल कार्यालय, रतलाम में नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष ''विमर्श'' का उद्घाटन किया गया। महाप्रबंधक ने मंडल पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की तथा निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने संबंधी सूचनाएं एकत्रित की। बैठक में महाप्रबंधक ने उल्लेख किया कि वर्तमान में पश्चिम रेलवे के विभिन्न खंडों पर 160 कि. मी. प्रति घंटा की गति से ट्रेनें परिचालित की जा रहीं है तथा यह इच्छा जाहिर की कि रतलाम मंडल के गोधरा-नागदा खंड पर भी इसे लागू किया जाना चाहिए। साथ ही ट्रैक अनुरक्षण एवं संरक्षा संबंधी कार्यों में भी तेजी लाई जानी चाहिए। कंसल ने निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने हेतु समय-समय पर सुरक्षित एवं सुदृढ़ कार्यप्रणाली के विषय में सेमिनार आयोजित किए जाएं। इससे कर्मचारियों में जागरूकता आएगी तथा संभावित दुर्घटनाओं से बचने में मदद मिलेगी। कंसल ने काफी कम समय में सम्मेलन कक्ष का निर्माण करने हेतु निर्माण विभाग को नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की। महाप्रबंधक के रतलाम मंडल के दौरे के दौरान रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in