तालाबंदी के विरोध में सोमवार को गवई गुट का ठाणे में आंदोलन
तालाबंदी के विरोध में सोमवार को गवई गुट का ठाणे में आंदोलन

तालाबंदी के विरोध में सोमवार को गवई गुट का ठाणे में आंदोलन

मुंबई, 16जुलाई ( हि स ) । ठाणे जिले में बड़ बात ताला बंदी किए जाने के विरोध में रोजाना कमाकर कर भरण पोषण करने वाले चप्पल सिलने ,छतरी की मरम्मत वाले लोगों के लिए वर्ग के लिए गवाई गुट की तरफ से सोमवार को ठाणे जिलाधिकारी कार्य के समक्ष एक आंदोलन किया जा रहा है । ठाणे जिले समन्वयक राजा भाई चव्हाण ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि ,जिला में बार बार लॉक डाउन किए जाने से गरीब दुकान दार तथा आम उपभोक्ता भी परेशान है ।एक तरफ शराब की बिक्री खुले आम की जा रही है ।लेकिन आम आदमी सब्जी ,किराना और रोज काम में आने वाली चीजें लेने के लिए परेशान है । जिला में अघोषित तो कभी घोषित तरीके से लगातार लॉक डाउन चल ही रहा है ।रोज कमाने वाले लोग सड़क पर आ गए हैं । गवई गुट के राजा चव्हाण ने कहा कि यदि निर्धारित 19जुलाई के बाद फिर से लॉक डाउन में वृद्धि की गई तो 20जुलाई को ठाणे जिला अधिकारी कार्यालय के सामने विराट प्रदर्शन किया जाएगा । हिन्दुस्तान समाचार /रविन्द्र/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in