fraud-with-hundreds-of-police-and-government-employees-in-the-name-of-investment
fraud-with-hundreds-of-police-and-government-employees-in-the-name-of-investment

निवेश के नाम पर सैकड़ो पुलिस और सरकारी कर्मचारियों के साथ ठगी

मुंबई 05 फरवरी ( हि स )। निवेश किए हुए पैसे पर दोगुना रिटर्न देने का झांसा देकर मुंबई ,नवी मुंबई ,पुणे ,नाशिक ,कोल्हापुर के हजारो नागरिको के साथ आरआर वर्ल्ड फाइनेंसियल सर्विसेज द्वारा ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में निवेशकों ने आग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। आग्रीपाड़ा पुलिस ने आरआर वर्ल्ड फाइनेंसियल सर्विसेज के मालिक रवी गवली और उसकी पत्नी रुची गवली के खिलाफ शिकायत दर्ज कर रवी को गिरफ्तार कर लिया है। आग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसके पिता ने डेढ़ लाख रुपए निवेश किया था। वह पैसा वापस मिला। उसी विश्वास में आकर इस कंपनी में पैसे निवेश किए। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी जब पैसा नहीं मिला तो कंपनी के कार्यालय में जाकर पूछताछ किया गया। उस समय किसी न किसी कारण से बातो को टाला जाने लगा। ठगी के शिकार एक निवेशक ने बताया कि इस आरआर वर्ल्ड फाइनेंसियल सर्विसेज के कार्यालय में पुलिस कॉलोनी में रहने वाले कुछ पुलिस कर्मचारियों के बेटे कार्य कर रहे थे। इनके विश्वास में आकर कई पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने पैसा निवेश किया था। इसके साथ ही कई सरकारी विभाग के कर्मचारी और अधिकारियो ने पैसा निवेश किया था। इस में कई अधिकारियो ने 50 -50 लाख तक निवेश किए है। लेकिन वह पैसा किसी और के नाम से या नगद निवेश किए जाने के कारण अभी तक सामने नहीं आए है। हिंदुस्थान समाचार / ज्योति-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in