four-more-special-trains-of-central-railway-between-mumbai-and-gorakhpur
four-more-special-trains-of-central-railway-between-mumbai-and-gorakhpur

मुंबई और गोरखपुर के बीच मध्य रेल की चार और स्पेशल ट्रेनें

मुंबई, 28 अप्रैल (हि.स.)। मध्य रेल ने मुंबई और गोरखपुर के बीच विशेष शुल्क पर 4 और पूरी तरह से आरक्षित समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार- 01323 विशेष ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से एक और दो मई (2 ट्रिप) को 12 बजे रवाना होगी और अगले दिन 20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 01324 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से दो और तीन मई (2 ट्रिप) को 23.45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 8 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा व बस्ती स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 1 फस्र्ट एसी कम एसी 2-टियर, 1 एसी 2-टियर, टू एसी 3-टियर, 8 स्लीपर क्लास और 6 सेकंड क्लास सीटिंग की संरचना की गई है। पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन नंबर 01323 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 29 अप्रैल से आरंभ होगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in