मुंबई की तर्ज पर महाराष्ट्र के सभी जिलों में होगा टास्क फोर्स का गठन
मुंबई की तर्ज पर महाराष्ट्र के सभी जिलों में होगा टास्क फोर्स का गठन

मुंबई की तर्ज पर महाराष्ट्र के सभी जिलों में होगा टास्क फोर्स का गठन

मुंबई, 02 जुलाई (हि. स.)। महाराष्ट्र के मेडिकल शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने जानकारी दी है कि कोविद -19 के खिलाफ लड़ाई को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश पर मुंबई की तर्ज पर राज्य के सभी जिलों में डॉक्टरों का एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। देशमुख के मुताबिक टास्क फोर्स में क्षेत्र के डॉक्टर और विशेषज्ञ शामिल किए जाएंगे। जिला स्तर पर कोविद -19 के प्रसार को नियंत्रित करने, इलाज और सभी संबंधित एजेंसियों से समन्वय रखने के लिए यह टास्क फोर्स काम करेगा। जिलाधिकारी और मनपा आयुक्त की देखरेख में टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। मेडिकल शिक्षा मंत्री देशमुख ने मेडिकल शिक्षा सचिव को टास्क फोर्स नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। राज्य में वर्तमान में संसर्ग रोग अधिनियम 1897 पर अमल किया जा रहा है। मेडिकल शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने कहा कि जिला स्तर पर गठित की जा रही नई टास्क फोर्स प्रभावी रूप से काम करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in