five-special-trains-of-western-railway-extended-bookings-from-tomorrow
five-special-trains-of-western-railway-extended-bookings-from-tomorrow

पश्चिम रेलवे की पांच विशेष ट्रेनों के फेरे विस्तारित, बुकिंग कल से

पश्चिम रेलवे से होकर गुजरेंगी छह जोड़ी अन्य विशेष ट्रेनें मुंबई, 30 जनवरी, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ के समायोजन हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा भारतीय रेल के विभिन्न गंतव्यों के बीच चलाई जा रही 5 स्पेशल ट्रेनों को अतिरिक्त फेरों के साथ विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही 6 जोड़ी अन्य विशेष ट्रेनें पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का विवरण नीचे दिया जा रहा है। 1). ट्रेन नंबर 02921/02922 मुंबई सेंट्रल-सूरत फ्लाइंग रानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष (दैनिक) : ट्रेन नंबर 02921 मुंबई सेंट्रल - सूरत फ्लाइंग रानी सुपरफास्ट स्पेशल मुंबई सेंट्रल से रोजाना 17.55 बजे रवाना होगी और उसी दिन 22.35 बजे सूरत पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02922 सूरत-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल सूरत से प्रतिदिन 05.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 मार्च, 2021 तक विस्तारित की गई है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अंधेरी, बोरिवली, पालघर, दहानू रोड, वापी, वलसाड, बिलिमोरा जंक्शन, अमलसाड, नवसारी, मारोली, सचिन और उधना जंक्शन पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी। 2). ट्रेन नंबर 02979/02980 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नंबर 02979 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 17.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 फरवरी, 2021 तक विस्तारित की गई है। इसी तरह ट्रेन नंबर 02980 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन जयपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 20.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 फरवरी, 2021 तक विस्तारित की गई है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अंधेरी, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वड़ोदरा, गोधरा जंक्शन, दाहोद जंक्शन, मेघनगर, रतलाम, नागदा जंक्शन, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 3). ट्रेन नंबर 05564/05563 उधना-जयनगर (साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन : ट्रेन नंबर 05564 उधना-जयनगर स्पेशल प्रत्येक रविवार को उधना से प्रस्थान करेगी, 08:35 बजे और अगले दिन 18:20 बजे जयनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 मार्च, 2021 तक विस्तारित की गई है। इसी तरह, ट्रेन नंबर 05563 जयनगर-उधना स्पेशल जयनगर से प्रत्येक गुरुवार को 23:50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 09:35 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 मार्च, 2021 तक विस्तारित की गई है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा, हरदा, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, शंकरगढ़, प्रयागराज छोकी में रुकेगी। मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना जंक्शन, मोकामा जंक्शन, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन और दरभंगा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 4). ट्रेन नंबर 05270/05269 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन : ट्रेन नंबर 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को अहमदाबाद से 18.00 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 03.58 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 मार्च, 2021 तक विस्तारित है। इसी तरह, ट्रेन नंबर .026269 मुजफ्फरपुर -अहमदाबाद फेस्टिवल स्पेशल हर गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 21: 20 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 07:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 मार्च, 2021 तक विस्तारित की गई है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा जंक्शन, जयपुर, भरतपुर जंक्शन, अछनेरा, आगरा किला, टूंडला जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, कानपुर, लखनऊ, गोंडा जंक्शन, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरियासर, भटनी जंक्शन, सीवान जंक्शन, छपरा, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 5). ट्रेन नंबर 05560/05559 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन : ट्रेन नंबर 05560 अहमदाबाद -दरभंगा स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को अहमदाबाद से रात 20:50 बजे रवाना होगी और 08:40 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 अप्रैल, 2021 तक विस्तारित है। इसी तरह, ट्रेन नंबर 05559 दरभंगा - अहमदाबाद स्पेशल बुधवार को दरभंगा से 16.47 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 07:15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 मार्च, 2021 तक विस्तारित की गई है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आणंद जंक्शन, छायापुरी (वडोदरा) जंक्शन, गोधरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बसोडा, बीना, सौगोर, दमोह, कटनी मुर्वाड़ा, सतना, प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, मंडुआडीह, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, दरभंगा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 6). ट्रेन नंबर 02475-02476 हिसार-कोयंबटूर साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस : ट्रेन नंबर 02475 हिसार- कोयंबटूर एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस हिसार से प्रत्येक बुधवार को 12.50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 14.40 बजे कोयंबटूर जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 फरवरी, 2021 से अगली सूचना मिलने तक चलती रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 02476 कोयंबटूर-हिसार एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस कोयंबटूर से प्रत्येक शनिवार को 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 16.00 बजे हिसार पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 फरवरी, 2021 से अगली सूचना मिलने तक चलती रहेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे पर ट्रेन दोनों दिशाओं में पालनपुर जंक्शन, महेसाणा जंक्शन, अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा, अंकलेश्वर जंक्शन, सूरत, वापी और वसई रोड स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर और एसी 3 टियर कोच शामिल हैं। 7). ट्रेन नंबर 09713/09714 जयपुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल : ट्रेन संख्या 09713 जयपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को जयपुर से 22.35 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 06.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 फरवरी, 2021 से अगली सूचना मिलने तक चलती रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09714 सिकंदराबाद - जयपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को सिकंदराबाद से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 06.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 फरवरी, 2021 से अगली सूचना मिलने तक चलती रहेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे पर ट्रेन दोनों दिशाओं में नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, बेरछा, शुजालपुर और सीहोर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 8). ट्रेन नंबर 02978/02977 अजमेर-एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल : ट्रेन नंबर 02978 अजमेर-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन अजमेर से प्रत्येक शुक्रवार को 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.25 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 फरवरी, 2021 से अगली सूचना मिलने तक चलती रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 02977 एर्नाकुलम - अजमेर स्पेशल ट्रेन हर रविवार को एर्नाकुलम से 20.25 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 16.35 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 फरवरी, 2021 से अगली सूचना मिलने तक चलती रहेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे पर ट्रेन दोनों दिशाओं में नागदा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, सूरत, वापी और वसई रोड स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 9). ट्रेन नंबर 02970/02969 जयपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल : ट्रेन नंबर 02970 जयपुर-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को जयपुर से 19.35 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 16.50 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 फरवरी, 2021 से अगली सूचना मिलने तक चलती रहेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02969 कोयंबटूर-जयपुर स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को कोयंबटूर से 09.25 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 06.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 फरवरी, 2021 से अगली सूचना मिलने तक चलती रहेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे पर ट्रेन दोनों दिशाओं में नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, बेरछा, शुजालपुर और सीहोर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 10). ट्रेन नंबर 02968/02967 जयपुर-मद्रास-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल : ट्रेन नंबर 02968 जयपुर-मद्रास स्पेशल ट्रेन जयपुर से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को 19.35 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.20 बजे मद्रास पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 फरवरी, 2021 से अगली सूचना मिलने तक चलती रहेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02967 मद्रास-जयपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार और मंगलवार को मद्रास से 17.40 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 06.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 फरवरी, 2021 से अगली सूचना मिलने तक चलती रहेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे पर दोनों दिशाओं में नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, बेरछा, शुजालपुर, सीहोर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 11). ट्रेन नं 09608/09607 मदार जंक्शन (अजमेर) - कोलकाता (साप्ताहिक) स्पेशल : ट्रेन नंबर 09608 मदार जंक्शन (अजमेर) -कौलता स्पेशल ट्रेन मदार जंक्शन से प्रत्येक सोमवार को 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 16.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 फरवरी, 2021 से आगे की सलाह तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09607 कोलकाता- मदार जंक्शन (अजमेर) विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को कोलकाता से 11.25 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05.20 बजे मदार जंक्शन (अजमेर) पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 फरवरी, 2021 से अगली सूचना मिलने तक चलती रहेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे पर ट्रेन दोनों दिशाओं में चंदेरिया स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 02921/02922 एवं 02979 की बुकिंग 30 जनवरी से शुरू हो चुकी है। जबकि ट्रेन नंबर 05564, 05270 एवं 05560 की बुकिंग 31 जनवरी, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ये ट्रेनें विशेष किराये के साथ पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेगी। सम्बंधित विशेष ट्रेनों के हाल्ट के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in