eunuchs-beat-up-with-traffic-constable-four-eunuchs-arrested
eunuchs-beat-up-with-traffic-constable-four-eunuchs-arrested

ट्रैफिक कॉन्स्टेबल के साथ किन्नरों ने की मारपीट , चार किन्नर गिरफ्तार

मुंबई 17 फरवरी ( हि स )। क्षमता से अधिक लोगो को बिठाकर ले जा रहे रिक्शा को रुका कर कार्रवाई करने वाले ट्रैफिक पुलिस के साथ किन्नरों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर चार किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया है पंतनगर पुलिस ने पीड़ित ट्रैफिक कॉन्स्टेबल विनोद सोनावणे के साथ मारपीट करने के आरोप में लव्हली पाटील (27 ), विकी कांबले (26 ), तनू ठाकूर (24 ) और जेबा शेख (24 ) को गिरफ्तार किया है। ट्रैफिक कॉन्स्टेबल विनोद सोनावणे की तैनाती विक्रोली ट्रैफिक डिवीजन में है, सोनावणे ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि 16 फरवरी की शाम छेड़ानगर जंक्शन के पास उनकी ड्यूटी थी। ट्रैफिक नियंत्रण पर तैनाती के समय उन्होंने पाया कि एक ऑटो रिक्शा में तीन से ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने ऑटो रिक्शा को रुकवाया और ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर चलान की प्रक्रिया शुरू की। ऑटो रिक्शा का फोटो निकालने की कार्रवाई कर रहे थे कि इसी दौरान चार किन्नरों में से एक नीचे उतरा और उससे बहस शुरू कर दी बहस ने बढ़कर विवाद का रूप ले लिया और नौबत मारपीट तक की आ गई। किन्नर ने सोनावणे के सिर पर मारा और फिर सभी किन्नरों ने मिलकर उसकी लात-मुक्के से पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने कॉन्सटेबल का यूनिफार्म फाड़ने के बाद हाथ से वॉकी टॉकी छीनकर जमीन पर पटक दिया।मंगलवार शाम करीब 7 बजे के करीब हुए घटना के बाद सोनावणे ने पंतनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की जिसके बाद बुधवार को चारो किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in