e-office-system-should-be-simple-and-easy-chief-minister-uddhav-thackeray
e-office-system-should-be-simple-and-easy-chief-minister-uddhav-thackeray

ई-ऑफिस प्रणाली हो सरल और आसान: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

मुंबई, 01 अप्रैल (हि. स.)। महाराष्ट्र के। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सूचना प्रद्योगिकी विभाग को ई-ऑफिस प्रणाली को अधिक सरल, आसान और उपयोग में सुलभ बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियोंंं को दिया है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर ई-ऑफिस प्रणाली पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। मुख्यमंत्री ठाकरे इस अवसर पर बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन विभागों में बड़े पैमाने पर फाइलें जमा होती हैं, उन विभागों के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ई-ऑफिस प्रणाली का प्रशिक्षण देने का निर्देश मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दिया। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि ई -ऑफिस प्रणाली का सभी विभागों के सचिवों और संबंधित मंत्रियों के सामने प्रस्तुतीकरण दिया जाए और उनके सुझाव लिए जाएं। ई- ऑफिस के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय में आने वाले पत्रों को संज्ञान में लेते समय संबंधितों को उसके बारे में सूचना और उनके द्वारा भेजे गए पत्रों पर की जा रही कार्यवाही के बारे में सूचित किया जाए। यह ऑफिस प्रणाली सुरक्षित और परिपूर्ण हो। सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग की प्रधान सचिव आभा शुक्ला ने 15 सरकारी विभागों के 1500 अधिकारियों और कर्मचारियों को ई- ऑफिस प्रणाली द्वारा प्रशिक्षण दिए जाने की जानकारी इस अवसर पर दी। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव आशिष कुमार सिंह, प्रधान सचिव विकास खारगे, मुख्यमंत्री के सचिव आबासाहेब जऱ्हाड और सूचना प्रौद्योगिकी के निदेशक रणजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in