disappointing-budget-misleading-farmers-chandrakant-patil
disappointing-budget-misleading-farmers-chandrakant-patil

किसानों को गुमराह करने वाला निराशाजनक बजट: चंद्रकांत पाटील

मुंबई, 08 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार की ओर से पेश राज्य का बजट किसानों गुमराह करने वाला है। इस बजट से समाज के सभी वर्गों को निराशा हुई है। चंद्रकांत दादा पाटिल ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि सरकार ने अपने बजट में न तो किसानों के लिए कोई ठोस प्रावधान किया है और न ही समाज के सभी वर्गों के लिए ऐसा कुछ किया है, जिससे लोगों में उत्साह हो। चंद्रकांत दादा पाटिल ने कहा कि राज्य के कोरोना पीड़ितों को सरकार के बजट में किसी न किसी राहत पैकेज की आशा थी लेकिन बजट से उनके हाथ निराशा ही आई है। चंद्रकांत पाटील ने कहा कि सरकार लगातार अपनी विफलताओं के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराती रही है लेकिन उसने बजट में केवल उन्हीं ज्यादातर परियोजनाओं का उल्लेख किया है, जो केंद्र सरकार की मदद से चल रही हैं। उन्होंने कहा है कि केंद्र से जीएसटी के 14,000 करोड़ रुपये सरकार को मिलने वाले हैं, जो राज्य को सही समय पर मिल ही जाएंगे। फिलहाल, राज्य सरकार को सडक़, सिंचाई और मेट्रो योजनाओं के लिए प्रदान किए गए भारी आर्थिक सहयोग के लिए भी केंद्र सरकार का आभारी होना चाहिए। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार के बजट से निराशा हुई है। इस बजट में नियमित कर्ज भरने वाले किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए किसी भी तरह की रकम का प्रावधान नहीं किया गया है। यह बजट किसानों को गुमराह करने वाला है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in