एक माह बाद भी नहीं मिली निसर्ग तूफान प्रभावितों को सरकारी मदद: देवेंद्र फडणवीस
एक माह बाद भी नहीं मिली निसर्ग तूफान प्रभावितों को सरकारी मदद: देवेंद्र फडणवीस

एक माह बाद भी नहीं मिली निसर्ग तूफान प्रभावितों को सरकारी मदद: देवेंद्र फडणवीस

मुंबई, 03 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि निसर्ग तूफान प्रभावितों को अभी तक सरकार की ओर से किसी भी तरह की मदद नहीं मिल सकी है। रायगढ़ व सिंधुदूर्ग जिले में निसर्ग तूफान आज से ठीक एक माह पहले 3 जून को आया था। तब से यहां तूफान से प्रभावित लोग परेशानी में है। देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि 3 जून को कोंकण क्षेत्र के रायगढ़ व सिंधुदूर्ग जिले में निसर्ग तूफान की वजह से लोगों के घर गिर गए थे। लोगों की आम ,काजू, नारियल आदि पेड़ों की बाग उजड़ गई थी। क्षेत्र में बिजली के खंभे तार गिर गए थे, लोगों के घर गिर गए थे। लेकिन सरकार की ओर से यहां प्रभावितों को किसी भी तरह की मदद नहीं पहुंचाई गई है। एक महीने बाद भी क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति नहीं की जा सकी है। इसलिए लोगों के घरों में अभी तक तूफान के बाद बिजली नहीं पहुंच सकी है। फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार एक माह तक यहां नुकसानग्रस्त लोगों को पंचनामा नहीं कर सकी है। यह राज्यसरकार की लापरवाही ही है। महाविकास आघाड़ी सरकार की लापरवाही से निसर्ग तूफान प्रभावितों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। फडणवीस ने राज्य सरकार से तत्काल निसर्ग तूफान प्रभावितों को मदद करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in