csmt-mumbai-hazrat-nizamuddin-rajdhani-special-will-run-daily-from-july-1
csmt-mumbai-hazrat-nizamuddin-rajdhani-special-will-run-daily-from-july-1

एक जुलाई से प्रतिदिन चलेगी सीएसएमटी मुंबई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल

मुंबई, 29 जून, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सप्ताह में 4 दिन चल रही ट्रेन संख्या 01221 / 01222 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई -हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल की सेवा बहाल कर 1.7.2021 से फिर से प्रतिदिन करने का निर्णय लिया है। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 01221 सीएसएमटी मुंबई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल अब दिनांक 1.7.2021 से अगले आदेश मिलने तक प्रतिदिन चलेगी। इसी प्रकार 01222 हजरत निजामुद्दीन-सीएसएमटी मुंबई राजधानी स्पेशल अब दिनांक 2.7.2021 से अगले आदेश मिलने तक प्रतिदिन चलेगी। राजधानी स्पेशल ट्रेन नंबर 01221 की विस्तारित फ्रीक्वेंसी के लिए बुकिंग पहले से ही सभी पीआरएस केंद्रों और वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID-19 से संबंधित एसओपी का पालन करने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in