corona-warrior-tahsildar-sunil-shinde-honored-for-serving-humanity
corona-warrior-tahsildar-sunil-shinde-honored-for-serving-humanity

मानवता की सेवा करने वाले कोरोना योद्धा तहसीलदार सुनील शिंदे को किया गया सम्मानित

मुंबई,03 फरवरी (हि.स.)। पालघर के तहसीलदार सुनील दत्तात्रेय शिंदे को कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए मंगलवार को सलाम वसई सेवा संघ और उत्तर भारतीय विकास आघाडी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया है।इस अवसर पर सलाम वसई सेवा संघ और उत्तर भारतीय विकास आघाड़ी के अध्यक्ष विनय तिवारी ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि प्रशासनिक कार्यों के अलावा सुनील शिंदे ने जो कोरोना काल में लोगों की मदद की है उसका उपकार लोग तो क्या सरकार भी नहीं भूल सकती। उन्होंने कहा कि शिंदे ने संकट के काल में ही नहीं समाज के हर कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। इसके लिए वह प्रशंसा के पात्र है। इस अवसर समाज सेवक हितेश मेहता, आकाश रॉय,ग्राम पंचायत सदस्य आगरवाडी प्रवीण पाटिल आदि उपस्थित रहे। तहसीलदार सुनील शिंदे ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि लोगो की सेवा के लिए मेरे सभी वरिष्ठ अधिकारियों का मुझे पूरा सहयोग मिल रहा है। मेरा परिवार भी मेरे काम के समय, जिम्मेदारी और कर्तव्य को समझता है जिसकी वजह से मैं लगातार लोगो की मदद के लिए प्रयासरत हूं। हिन्दुस्थान समाचार/योगेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in