कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन एकमात्र उपाय नहीं : बालासाहेब थोरात
कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन एकमात्र उपाय नहीं : बालासाहेब थोरात

कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन एकमात्र उपाय नहीं : बालासाहेब थोरात

कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन एकमात्र उपाय नहीं : बालासाहेब थोरात मुंबई, 19 जुलाई (हि.स.)। राजस्वमंत्री बालासाहेब थोरात ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन एकमात्र उपाय नहीं है। राज्य सरकार इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। बालासाहेब थोरात ने रविवार को अहमदनगर में पत्रकारों को बताया कि जिले में कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर व्यवस्था की जा रही है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यायी अस्पताल की सुविधा, एकांतवास केंद्र, आक्सीजन की व्यवस्था , आईसीयू की व्यवस्था जिला प्रशासन ने किया है। थोरात ने कहा कि कोरोना से निपटने का सबसे बड़ा हथियार लोगों का संपर्क कम करना है। लोग कोरोना के संकटकाल में भी मनमानी तरीके से घुमते हैं,इसी वजह से एक दूसरे का संसर्ग बढऩे से कोरोना जैसी बीमारी का संक्रमण तेजी से हो रहा है। लोगों को खुद सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए,जिससे लॉकडाउन की जरुरत ही न पड़े। थोरात ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से लोगों की आर्थिक व्यवस्था गड़बड़ा गई है, इसलिए लोग खुद अनुशासित रहकर सामाजिक दूरी बनाए रखें। राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए हर तरह से सतर्क रहते हुए आवश्यक उपाय योजना कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in