मुंबई, 24 जुलाई, (हि. स.)। पालघर जिले की वसई विरार शहर मनपा (वीवीएमसी) क्षेत्र में कोरोना वायरस से मौत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को कोरोना से दो और लोगों की मौत का मामला सामने आया है। इससे पहले गुरुवार को कोरोना से सात, बुधवार को नौ, मंगलवार को 11, सोमवार को तीन, शनिवार को पांच लोगों की कोराना से मौत हो चुकी है। यहां अबतक 221 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है। वहीं, आज कोरोना के 202 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही मरीजों की कुल संख्या 10808 हो गई है। आज कोरोना संक्रमण से 102 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 7074 हो गई है। जबकि 3513 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in