co-ordination-room-for-mahavitaran39s-electricity-workers
co-ordination-room-for-mahavitaran39s-electricity-workers

महावितरण के बिजली कर्मियों के लिए समन्वय कक्ष

मुंबई, 12 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री डॉ. नितिन राऊत ने राज्य की प्रमुख बिजली प्रदाता कंपनी महावितरण के कर्मियों के लिए कंपनी के सभी परिमंडल कार्यालयों में कोविड समन्वय केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया है। कोरोना संकट में भी बिजली सेवा प्रभावित ना हो इसके लिए दिन-रात मेहनत करनेवाले बिजली कर्मचारियों के लिए महानिर्मिती, महावितरण और महापारेषण ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कंपनी के सभी परिमंडल कार्यालयों में स्थापित किए जानेवाले इन समन्वय केंद्रों के माध्यम से किसी भी बिजली कर्मी को कोरोना संक्रमित होने पर तत्काल मदद पहुंचाई जाएगी। उनके अस्पताल में इलाज के लिए बेड और स्वास्थ्य संबंधी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से 60 बिजली कर्मियों की मृत्यु हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in