chief-minister-uddhav-thackeray-directs-to-implement-chipi-airport-as-soon-as-possible
chief-minister-uddhav-thackeray-directs-to-implement-chipi-airport-as-soon-as-possible

चिपी हवाई अड्डे को जल्द से जल्द कार्यान्वित करने का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिया निर्देश

मुंबई, 31 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के चिपी हवाई अड्डे के रनवे के डीजीसीए के निष्कर्ष के अनुसार काम जल्द से जल्द पूरा करके हवाई अड्डा परिवहन के लिए कार्यान्वित किया जाए। ऐसा निर्देश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिया है। महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी के निदेशक मंडल की 74 वीं बैठक में अपने सरकारी आवास वर्षा बंगले में हुई बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि चिपी हवाई अड्डे के कारण सिंधुदुर्ग जिले में पर्यटन व्यवसाय और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, इसलिए हवाई अड्डा जल्द से जल्द कार्यान्वित होना जरूरी है। हवाई अड्डे के रनवे के काम के संबंध में डीजीसीए ने रिपोर्ट दी है। उसके निष्कर्षों के अनुसार समय पर रनवे का काम पूरा करना आवश्यक है। निर्धारित कालावधि में काम पूरा हो सके, इसलिए हवाई अड्डा विकास कंपनी और एमआईडीसी आपसी समन्वय में प्रयास करें। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में हवाई अड्डा विकास कंपनी की बीते साल के काम- काज का जायजा लिया गया। कंपनी के प्रबंध निदेशक कपूर ने प्रदेश के विभिन्न हवाई अड्डों के काम के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि शिर्डी हवाई अड्डे से कार्गो सुविधा शुरू करने से अच्छा राजस्व मिल रहा है। इस सुविधा के कारण परिसर के गुलाब, सब्जी, अंगूर और अमरूद उत्पादक किसानों की उपज देशभर में भेजी जाने लगी है। जल्द ही यहां नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू किए जाने की जानकारी इस अवसर पर दी गई। हि हिन्दुस्थान समाचार/ विनय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in