स्वर्गीय चंद्रकांता गोयल के नेतृत्व में मातृत्व का प्रभाव था : देवेंद्र फडणवीस
स्वर्गीय चंद्रकांता गोयल के नेतृत्व में मातृत्व का प्रभाव था : देवेंद्र फडणवीस

स्वर्गीय चंद्रकांता गोयल के नेतृत्व में मातृत्व का प्रभाव था : देवेंद्र फडणवीस

स्वर्गीय चंद्रकांता गोयल के नेतृत्व में मातृत्व का प्रभाव था : देवेंद्र फडणवीस मुंबई, 01 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्वर्गीय चंद्रकांता गोयल के नेतृत्व में मातृत्व का प्रभाव था। वे हमेशा कार्यकर्ताओं में मातृस्नेह बांटती रहती थीं। इन शब्दों के साथ बुधवार को फडणवीस ने स्वर्गीय चन्द्रकांता गोयल को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार को पूर्व विधायक चंद्रकांता गोयल के निधन के बाद व्हच्र्युअल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था । इस सभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि स्वर्गीय चंद्रकांता गोयल आजीवन संघसमर्पित रहीं। वह जब विधानसभा में आती थी सभी के लिए कुछ न कुछ खाने के लिए लाती थी । हमेशा अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रश्नों को लेकर संवेदनशील रहती थीं। उनके पुत्र प्रदीप जी तथा पियूष जी और उनकी कन्या आज भी उनके बताये मार्गपर चला रहे हैं। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि समाजसेवा करते हुए भी उनका घर परिवार पर बराबर ध्यान रहता था । 90 के दशक में उन्होंने अपना पूरा विधायक फंड अपने क्षेत्र में शौचालय बनाने में लगा दिया था । आज काम करते हुए उनकी यह प्रेरणा हमेशा साथ रहती है । स्वर्गीय नानाजी देशमुखजी के आदर्श पर चलते हुए उन्होंने उम्र के साठवें वर्ष में राजनीति से अपने आप को दूर कर लिया तथा उर्वरित जीवन समाजसेवा में लगाया । हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in