central-railway-services-of-csmt-patna-and-pune-hazrat-nizamuddin-special-trains-restored
central-railway-services-of-csmt-patna-and-pune-hazrat-nizamuddin-special-trains-restored

मध्य रेल : सीएसएमटी-पटना और पुणे-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेनों की सेवा बहाल

मुंबई, 10 जून, (हि. स.)। रेलवे ने सीएसएमटी-पटना और पुणे-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेनों की सेवा को पुन: बहाल करने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। 1. ट्रेन संख्या 03260 सीएसएमटी-पटना द्वि-साप्ताहिक स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 15.6.2021 से 02.7.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को रवाना होगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 03259 पटना-सीएसएमटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल पटना से दिनांक 13.6.2021 से 30.6.2021 तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को रवाना होगी। 2. ट्रेन संख्या 02263 पुणे-हजरत निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल पुणे दिनांक 15.6.2021 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02264 हजरत निजामुद्दीन-पुणे द्वि-साप्ताहिक स्पेशल हजरत निजामुद्दीन से दिनांक 14.6.2021 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को रवाना होगी। इन ट्रेनों के रूट, समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं है। इन विशेष ट्रेनों की समय सारणी एवं हॉल्ट की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in