central-railway-expands-special-trains-booking-will-be-done-from-tomorrow
central-railway-expands-special-trains-booking-will-be-done-from-tomorrow

मध्य रेल ने किया स्पेशल ट्रेनों का विस्तार, कल से होगी बुकिंग

मुंबई, 19 जून, (हि. स.)। मध्य रेल ने मुंबई से हुब्बल्ली, सोलापुर से हुब्बल्ली धारवाड़ और मिरज से बेंगलुरु स्पेशल ट्रेनों का विस्तार किया है। इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 07318 दादर-हुब्बल्ली दैनिक स्पेशल दिनांक 2.7.2021 से अगले आदेश तक तथा 07317 हुब्बल्ली-दादर दैनिक स्पेशल दिनांक 1.7.2021 से अगले आदेश तक चलेगी। इसी तरह 06590 मिरज-बेंगलुरू दैनिक स्पेशल दिनांक 2.7.2021 से अगले आदेश तक तथा 06589 बेंगलुरू - मिरज दैनिक स्पेशल दिनांक 1.7.2021 से अगले आदेश तक चलेगी। इसी प्रकार 07321 सोलापुर-धारवाड़ दैनिक पैसेंजर स्पेशल दिनांक 2.7.2021 से अगले आदेश तक तथा 07322 धारवाड़-सोलापुर दैनिक पैसेंजर स्पेशल दिनांक 1.7.2021 से अगले आदेश तक चलेगी। जबकि 07331 सोलापुर-हुब्बल्ली दैनिक अनारक्षित पैसेंजर स्पेशल दिनांक 2.7.2021 से अगले आदेश तक तथा 07332 हुब्बल्ली-सोलापुर दैनिक अनारक्षित पैसेंजर स्पेशल दिनांक 1.7.2021 से अगले आदेश तक चलेगी। इन ट्रेनों के समय, फ्रीक्वेंसी, संरचना, और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 07318 स्पेशल ट्रेन के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर तथा ट्रेन 06590 एवं 07321 की बुकिंग सामान्य शुल्क पर दिनांक 20.06.2021 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों एवं वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी। इन विशेष ट्रेनों की समय सारणी एवं हॉल्ट की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in