central-rail-weekly-special-train-between-mumbai-and-gorakhpur
central-rail-weekly-special-train-between-mumbai-and-gorakhpur

मध्य रेल : मुंबई और गोरखपुर के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन

मुंबई, 27 फरवरी, (हि. स.)। मध्य रेल ने मुंबई और गोरखपुर के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 01081 साप्ताहिक विशेष दिनांक 03.3.2021 से अगले आदेश मिलने तक, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से प्रत्येक बुधवार को 16.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन गोरखपुर 02.00 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार 01082 साप्ताहिक विशेष दिनांक 05.3.2021 से अगले आदेश मिलने तक गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 16.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी (केवल 01082 के लिए), पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रतापराज छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी, औनिहार, मऊ, भटनी और देवरिया सदर स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रनों में 1 एसी -2 टीयर, 4 एसी -3 टीयर,12 स्लीपर क्लास, 3 सेकंड क्लास सीटिंग की संरचना की गई है। पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन संख्या 01081 हेतु बुकिंग सामान्य किराए पर सभी आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 28.02.2021 से आरंभ होगी। इन विशेष ट्रेनों के हॉल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in