central-rail-transportation-of-58-million-tonnes-of-goods-from-1-april-2020-to-13-march-2021
central-rail-transportation-of-58-million-tonnes-of-goods-from-1-april-2020-to-13-march-2021

मध्य रेल : 1 अप्रैल 2020 से 13 मार्च 2021 तक 58 मिलियन टन माल का परिवहन

मुंबई, 17 मार्च, (हि. स.)। मध्य रेल ने दिनांक 1.4.2020 से 13.32021 के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने हेतु 57.94 मिलियन टन माल का सफलतापूर्वक परिवहन किया है। पिछले 3 महीनों में दिसंबर 2020, जनवरी और फरवरी 2021, मध्य रेल ने आरंभिक लदान में लगातार 2% से अधिक वृद्धि हासिल की है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दिसंबर 2019 में 5.72 मिलियन टन की तुलना में दिसंबर 2020 में 5.87 मिलियन टन (2.72% की वृद्धि) जनवरी 2020 में 5.96 मिलियन टन की तुलना में जनवरी 2021 में 6.16 मिलियन टन (3.4% की वृद्धि) और फरवरी 2020 में 5.80 मिलियन टन की तुलना में फरवरी 2021 में 5.93 मिलियन टन (2.2% की वृद्धि) का लदान किया है। मध्य रेल ने बिजली की आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए विभिन्न बिजली संयंत्रों को 28.72 मिलियन टन कोयले का परिवहन किया है। 1.54 मिलियन टन खाद्यान्न और चीनी, किसानों के लाभ हेतु 3.07 मिलियन टन उर्वरक और 0.58 मिलियन टन प्याज, 4.82 मिलियन टन पेट्रोलियम उत्पाद, 1.74 मिलियन टन लोहा और इस्पात, 5.52 मिलियन टन सीमेंट, 8.96 मिलियन टन कंटेनर वैगन और 2.99 मिलियन टन डि-ऑयलड केक और विविध सामान का परिवहन किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in