central-rail-special-trains-between-mumbai-to-manduwadih-lucknow-and-guwahati
central-rail-special-trains-between-mumbai-to-manduwadih-lucknow-and-guwahati

मध्य रेल : मुंबई से मंडुवाडीह, लखनऊ और गुवाहाटी के बीच विशेष ट्रेनें

गोरखपुर के लिए विशेष ट्रेन की आवृत्ति में वृद्धि मुंबई, 07 अप्रैल, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से मध्य रेल ने मुंबई से मंडुवाडीह/ लखनऊ और गुवाहाटी के बीच विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही गोरखपुर के लिए विशेष ट्रेन की आवृत्ति में वृद्धि की गई है। इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। 1. मुंबई-मंडुवाडीह सुपरफास्ट विशेष : 01109 सुपरफास्ट विशेष ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई से 10.4.2021 और 17.4.2021 को 07.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 07.45 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी। इसी प्रकार 01110 सुपरफास्ट विशेष मंडुवाडीह से 11.4.2021 और 18.4.2021 को 09.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन टे्रनों में 1 एसी -2 टीयर, 4 एसी 3-टीयर, 8 स्लीपर, 7 सेकंड सीटिंग की संरचना की गई है। 2. मुंबई-लखनऊ सुपरफास्ट विशेष : 01119 सुपरफास्ट विशेष ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई से 8.4.2021 को 23.45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 02.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसी प्रकार 01120 सुपरफास्ट विशेष ट्रेन लखनऊ से 10.4.2021 को रवाना होगी और अगले दिन 04.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन टे्रनों में 2 एसी- 3 टीयर, 8 स्लीपर, 8 सेकंड सीटिंग की संरचना की गई है। 3. मुंबई-गुवाहाटी सुपरफास्ट विशेष : 01121 सुपरफास्ट विशेष ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से 11.4.2021 और 18.4.2021 को 11.05 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 14.15 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इसी प्रकार 01122 सुपरफास्ट विशेष ट्रेन गुवाहाटी से 14.4.2021 और 21.4.2021 को 07.20 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 04.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी। इन ट्रेनों को दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, पाटलिपुत्र, बरौनी, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन टे्रनों में 1 एसी 2 + एसी 3 टीयर ,4 एसी -3 टीयर, 11 स्लीपर, 4 सेकंड सीटिंग की संरचना की गई है। मुंबई-गोरखपुर विशेष ट्रेन की आवृत्ति में वृद्धि (पूर्व में घोषित) : 01093 विशेष 9.4.2021 और 16.4.2021 को एवं 01094 विशेष 11.4.2021 और 18.4.2021 को अतिरिक्त ट्रिप के रूप में चलेगी। पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन 01109, 01119, 01121 के लिए और 01093 की अतिरिक्त ट्रिप के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 08.04.2021 से शुरू होगी। इन विशेष ट्रेनों की समय सारणी एवं हॉल्ट की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in