central-rail-additional-superfast-special-trains-operating-between-amravati-surat
central-rail-additional-superfast-special-trains-operating-between-amravati-surat

मध्य रेल : अमरावती-सूरत के बीच अतिरिक्त सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

मुंबई, 22 फरवरी, (हि. स.)। मध्य रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए अगला आदेश मिलने तक, अमरावती और सूरत के बीच अतिरिक्त सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाएगी और दौंड -इंदौर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में छह दिन चलेगी। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विवरण निम्नानुसार है। सूरत - अमरावती सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल : 09125 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 26.2.2021 से अगले आदेश मिलने तक सूरत से 12.20 बजे प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को रवाना होगी और उसी दिन 22.25 बजे अमरावती पहुंचेगी। इसी प्रकार 09126 स्पेशल दिनांक 27.2.2021 से अगले आदेश मिलने तक अमरावती से प्रत्येक शनिवार और सोमवार को 09.05 बजे रवाना होगी और उसी दिन 19.05 बजे सूरत पहुंचेगी। इन ट्रेनों को उधना जंक्शन, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, डोंडीचा, सिंधखेड़ा, नारदाना, अमलनेर, धारगांव, जलगांव जंक्शन, भुसावल जंक्शन, मलकापुर, नंदुरा, शेगांव, अकोला जंक्शन, मुर्तजापुर जंक्शन, बदनपुर जंक्शन पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 1 एसी चेयर कार, 16 द्वितीय श्रेणी की सीटिंग की संरचना की गई है। दौंड - इंदौर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सप्ताह में छह दिन : 02944 इंदौर - दौंड स्पेशल जो गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चल रही थी, यह टे्रन दिनांक 25.2.2021 से अगले आदेश मिलने तक अब (बुधवार को छोड़कर) सप्ताह में 6 दिन चलेगी। इसी प्रकार 02943 दौंड - इंदौर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल जो शुक्रवार, शनिवार और सोमवार को चल रही थी, दिनांक 26.2.2021 से अगले आदेश मिलने तक अब सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) चलेगी। इन ट्रेनों के समय, संरचना और हॉल्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पूरी तरह से आरक्षित स्पेशल ट्रेन सं. 09126 और 02943 ट्रेन की बढ़ी हुई आवृत्ति की सेवाओं के लिए सामान्य किराए पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 23.2.2021 को आरंभ होगी। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in