budget-kept-in-mind-for-all-sections-of-society---bjp
budget-kept-in-mind-for-all-sections-of-society---bjp

बजट में रखा गया समाज के सभी वर्गों का ख्याल - भाजपा

मुंबई, 01 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो बजट पेश किया है, वह समाज के उन सभी वर्गों को राहत व सहयोग देगा, जो कोरोना के कारण संकट में हैं। इन शब्दों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल ने प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी। पाटिल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पूरे देश के जनजीवन सहित करोड़ों लोगों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ गया और देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुँचा। इसी पृष्ठभूमि में मोदी सरकार ने बजट देश की अर्थव्यवस्था को संकट से उभरने और आर्थिक विकास को गति देने के लिए भी सहायक साबित होगा। बजट में देश में बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया गया है। इससे समाज के सभी वर्गों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से खराब हुई अर्थव्यवस्था में बजट में स्वास्थ्य के लिए विशेष प्रावधान किया है, जो कि एक महत्वपूर्ण कार्य है। पाटिल ने कहा कि लघु सिंचाई के लिए प्रावधान को दोगुना कर दिया गया है। कृषि के लिए ऋण सीमा को बढ़ाकर 16.5 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति के स्वामित्व को स्पष्ट करने वाली स्वामित्व योजनाओं को देश भर में लागू किया गया है। फसलों के मामले में, मूल्य संवर्धन और निर्यात के लिए 'ऑपरेशन ग्रीन योजना' को 22 फसलों तक बढ़ाया गया है। बजट में कृषि उत्पाद बाजार समितियों को उनके बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में सक्षम बनाने के लिए कृषि आधारभूत सुविधाओं के लिए विशेष निधि का भी प्रावधान है। किसानों के साथ-साथ इस बजट में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति जैसे सभी कारकों पर विचार किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in