bjp-leader-kirit-somaiya-visits-vasai-virar
bjp-leader-kirit-somaiya-visits-vasai-virar

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने किया वसई-विरार का दौरा

मुंबई, 18 फरवरी, (हि. स.)। भाजपा के पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने बुधवार को पालघर जिले के वसई विरार का दौरा किया। इस दौरान नालासोपारा पूर्व लिंक रोड स्थित बालाजी हॉल में पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया। सौमेया ने ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है। सोमैया ने कहा कि उद्धव ठाकरे की सरकार माफियाओं की सरकार है। एनसीपी हो या कांग्रेस सारे एक दूसरे की बुराईयां छुपाने में लगे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी उनके काले कारनामों का पर्दाफाश करेगी। सोमैया ने कहा कि ठाकरे सरकार ने महाराष्ट्र में 4 लाख से अधिक लोगों का बिजली कनेक्शन काट दिया है। आने वाले दिनों में यह दस लाख हो जाएगा। उन्होंने गरीब जनता को अंधेरे में रख दिया है। बत्तीगुल सरकार के खिलाफ 24 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी जेल भरो आंदोलन करने जा रही है। उन्होंने कहा कि वसई विरार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहे हैं। आम जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। सड़क, गटर, पानी, बिजली, अस्तपाल, प्लेग्राउंड जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं होने के चलते 26 फरवरी को मनपा मुख्यालय पर मोर्चा निकाला जाएगा। इस मोर्चे में मैं खुद मौजूद रहूंगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in