bjp-agitation-against-the-problem-of-electricity-bill-since-24-chandrasekhar-bawankule
bjp-agitation-against-the-problem-of-electricity-bill-since-24-chandrasekhar-bawankule

बिजली बिल की समस्या के विरुद्ध भाजपा का आंदोलन 24 से : चंद्रशेखर बावनकुले

मुंबई, 17 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि बिजली बिल की समस्या के विरुद्ध भाजपा की ओर से 24 फरवरी से जोरदार आंदोलन किया जाएगा। चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि महाविकास आघाड़ी सरकार ने 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी। इससे राज्य के 1 करोड़ 40 लाख लोग लाभान्वित होने वाले थे लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक इसे लागू नहीं किया है। उन्होंने राज्य सरकार से तत्काल इसके लिए 5800 करोड़ रुपये का अनुदान ऊर्जा विभाग को दिए जाने की मांग की है। इसी तरह लॉकडाउन के दौरान बिजली विभाग की ओर से ग्राहकों को अंदाजन बिजली बिल भेजी गई थी। राज्य सरकार ने इन बिलों का पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया था,लेकिन अभी तक इस पर विचार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि बकायेदार किसानों का बिजली कनेक्शन राज्य सरकार के निर्देश पर काटा जा रहा है। राज्य सरकार को तत्काल किसानों का बिजली कनेक्शन काटे जाने पर रोक लगाना चाहिए। इस मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष माधव भंडारी, मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये, मीडिया प्रभारी विश्वास पाठक उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in