bavia39s-big-win-in-thane-district-cooperative-bank-election
bavia39s-big-win-in-thane-district-cooperative-bank-election

ठाणे जिला सहकारी बैंक के चुनाव में बविआ की बड़ी जीत

मुंबई,01 अप्रैल (हि.स.)।ठाणे जिला सहकारी बैंक के निदेशक मंडल के लिए हुए चुनाव में बहुजन विकास आघाड़ी के सहकारी पैनल ने बड़ी जीत हासिल की है। 10,000 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले बैंक के निदेशक मंडल में 21 में से 18 सीटों के लिए बविआ पैनल के उम्मीदवार चुने गए। ठाणे जिला सहकारी बैंक के निदेशक मंडल की 21 सीटों में से छह सीटो पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। शेष 15 सीटो पर निदेशकों की चुनाव प्रक्रिया मंगलवार को आयोजित की गई। इसमें सहकार और महाविकास पैनल के 15 उम्मीदवारों और 16 स्वतंत्र उम्मीदवारों ने भाग लिया था। जिले के 18 मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया हुई। बतादे की इन चुनाव में आघाड़ी सरकार के दो दिग्गज मंत्रियों ने भी महाविकास परिवर्तन पैनल के लिए प्रचार किया। लेकिन इसका असर मतदान पर नहीं पड़ा। चार राउंड में 91 प्रतिशत मतदान हुआ। बुधवार को जारी नतीजों के अनुसार, बहुजन विकास आघाड़ी के सह-संचालन पैनल ने कुल 18 सीटें जीती हैं। इसलिए बविआ का अब ठाणे जिला सहकारी बैंक के निदेशक मंडल पर कब्जा होगा। बहुजन विकास आघाड़ी के अध्यक्ष एवं विधायक हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि हम लोगों की सेवा में जुटे हैं। इसलिए मतदाताओं का वोट और यह जीत हमारे द्वारा दी गई सेवा के रूप में है। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले बैंक में 6,500 करोड़ रुपये जमा थे। लेकिन हम चार साल में 4,000 करोड़ रुपये जोड़ने में कामयाब रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in