नालासोपारा में कोरोना संक्रमित पाया गया बैंक मैनेजर
नालासोपारा में कोरोना संक्रमित पाया गया बैंक मैनेजर

नालासोपारा में कोरोना संक्रमित पाया गया बैंक मैनेजर

मुंबई, 14 जुलाई, (हि. स.)। पालघर जिले के नालासोपारा में एसबीआई बैंक की एक शाखा के मैनेजर को कोरोना संक्रमित होने से बैंक को बंद कर दिया गया है। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। बैंक के बाहर नोटिस लगाया है गया है कि अगला आदेश आने तक बैंक बंद रहेगा। जानकारी के अनुसार नालासोपारा में एसबीआई बैंक की एक शाखा के मैनेजर को बुखार व सांस लेने की शिकायत हुई, तो उन्होंने अपनी कोरोना रिपोर्ट निकलवाई। रिपोर्ट में मैनेजर पॉजिटिव पाये गये। जिसके बाद मंगलवार सुबह बैंक बंद कर दिया गया। सुबह से ही बैंक के बाहर खातेदारों की भीड़ लगी हुई थी। जब उन्होंने नोटिस पढ़ा तब पता चला कि मैनेजर संक्रमित होने से बैंक बन्द कर दिया गया है। जिससे खाताधारकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बैंक की ओर से नोटिस लगाया गया है कि एक बैंककर्मी को कोरोना पॉजिटिव आने से बैंक बंद की गई है और अगले आदेश आने के बाद ही बैंक खुलेगी। इधर, सुरक्षा के मद्देनजर वसई-विरार मनपा ने बैंक को सैनिटाइज किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in