balmohan-vidyarthi-utkarsh-palak-samiti-always-ready-to-help-the-needy-during-the-crisis-of-corona-praveen-darekar
balmohan-vidyarthi-utkarsh-palak-samiti-always-ready-to-help-the-needy-during-the-crisis-of-corona-praveen-darekar

कोरोना के संकटकाल में जरुरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार बालमोहन विद्यार्थी उत्कर्ष पालक समिति:प्रवीण दरेकर

भाजपा नेता ने जन्मदिन से पहले ही जरुरतमंदों में बांटना शुरु किया जीवनावश्यक वस्तुओं का किट मुंबई, 31 मई (हि. स.)। मुंबई व आस पास के इलाकों में कोरोना जैसे संकटकाल में बालमोहन विद्यार्थी उत्कर्ष पालक समिति की ओर से गरीब जरुरत मंदों,स्कूल बसेस के कर्मचारियों को तथा पत्रकारों को जीवनावश्यक वस्तुओं का किट उपलब्ध करवाई जा रही है। इसकी तारीफ विधानपरिषद के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर ने भी किया है। वे बालमोहन विद्यार्थी उत्कर्ष पालक समिति की ओर से आयोजित मुफ्त अनाज किट कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामशेठ ठाकुर का 70 वां जन्मदिन 2 जून को है। लेकिन इससे पहले ही रामशेठ ठाकुर ग्रामविकास मंडल व पनवेल तहशील भाजपा की ओर से नगरनिगम क्षेत्र के नागरिकों को जीवनावश्यक वस्तुओं का किट वितरित किया गया। बालमोहन विद्यार्थी उत्कर्ष पालक समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सालसकर ने भाजपा नेता रामशेठ ठाकुर से कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जरुरत मंदों को जीवनावश्यक किट वितरित किए जाने की अनुशंशा की थी, जिसे मान्य करते हुए भाजपा नेता ने इस किट को अब जरुरत मंद पत्रकारों तक पहुंचाना शुरु कर दिया है। लालबाग में विधानपरिषद के नेता प्रतिपक्ष के हाथों बालमोहन स्कूल में स्कूल के पालकों, स्कूल बसेस के कर्मचारियों व पत्रकारों को जीवनावश्यक किट का वितरण किया गया था, जो अब भी यहां जारी है। मौके पर मुंबई के पूर्व नगरपाल डॉ. जगन्नाथ हेगड़े, युवा उद्योजक उदय पवार, आशीष भालेराव, बालमोहन विद्यार्थी उत्कर्ष पालक समिति के अध्यक्ष पत्रकार राजेंद्र सालसकर, कार्याध्यक्ष दीपक घाड़ीगांवकर, समाजसेवक नितीन कोलगे आदि उपस्थित थे और उपस्थित जनसमूह ने भाजपा नेता के जन्मदिन पर शुभकामना दी। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in