assistance-of-rs-5-lakh-to-each-of-the-kin-of-the-deceased-in-the-hospital-accident
assistance-of-rs-5-lakh-to-each-of-the-kin-of-the-deceased-in-the-hospital-accident

अस्पताल हादसे के प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये की सहायता

मुंबई, 03 मई (हि.स.)। ठाणे जिले के मुंब्रा स्थित प्राइम क्रिटिकेयर अस्पताल में अग्निकांड में जान गंवाने वाले चार मरीजों के परिजनों को महापौर नरेश म्हस्के ने सोमवार को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर नगर निगम में विपक्ष के नेता अशरफ पठान, डर्टी स्लम उन्मूलन समिति की अध्यक्ष साधना जोशी, उपायुक्त मनीष जोशी, सहायक आयुक्त सागर सालुंके उपस्थित थे। राज्य के शहरी विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री एकनाथ शिंदे ने 28 अप्रैल को घटना वाले दिन मृतकों के परिजनों को ठाणे नगर निगम की ओर से पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी। अग्निकांड में जान गंवाने वालों में हलीमा बी सलमानी, नवाब माजिद शेख, यास्मीन जफर सैयद और हरि रामजी सोनवणे का समावेश है। हिन्दुस्थान समाचार/ रविन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in