amendment-in-the-booking-date-of-10-special-trains-of-western-railway
amendment-in-the-booking-date-of-10-special-trains-of-western-railway

पश्चिम रेलवे की 10 विशेष ट्रेनों की बुकिंग तिथि में संशोधन

मुंबई, 01 अप्रैल, (हि. स.)। तकनीकी कारणों और अपरिहार्य परिस्थितियों की वजह से पश्चिम रेलवे ने 10 विशेष ट्रेनों की बुकिंग शुरू करने की तारीखों में संशोधन करने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, विभिन्न ट्रेनों की बुकिंग शुरू होने की नई तारीखें इस प्रकार हैं। • ट्रेन नं. 02937 गांधीधाम-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल और 09237 राजकोट-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल की बुकिंग 3 अप्रैल, 2021 को खुलेगी। • ट्रेन नं. 09421 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल की बुकिंग 4 अप्रैल, 2021 को खुलेगी। • ट्रेन नं. 09260 भावननगर-कोचूवेली साप्ताहिक स्पेशल और 09411 अहमदाबाद-लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल की बुकिंग 6 अप्रैल, 2021 को खुलेगी। • ट्रेन नं. 09409 अहमदाबाद-गोरखपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल, 09579 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल और 09407 अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल की बुकिंग 7 अप्रैल, 2021 को खुलेगी। • ट्रेन नं. 09493 गांधीधाम-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल और 09059 सूरत-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल की बुकिंग 8 अप्रैल, 2021 को खुलेगी। इन ट्रेनों की बुकिंग नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपरोक्त तिथियों पर खुलेगी। ये आरक्षित ट्रेनें 15 जून, 2021 तक विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेनों के रूप में और उसके बाद सामान्य किराए पर चलेंगी। ट्रेन की संरचना, बारंबारता और परिचालन के दिनों के साथ ठहराव के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in