additional-special-trains-of-central-railway-between-mumbai-to-puri-and-howrah-four-to-be-booked
additional-special-trains-of-central-railway-between-mumbai-to-puri-and-howrah-four-to-be-booked

मुंबई से पुरी व हावड़ा के बीच मध्य रेल की अतिरिक्त विशेष ट्रेनें, चार से होगी बुकिंग

मुंबई, 02 अप्रैल, (हि. स.)। मध्य रेल ने मुंबई से पुरी व हावड़ा के बीच अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही गोरखपुर-मुंबई और पुणे-अजनी विशेष ट्रेनों की संशोधित समय-सारणी जारी की गई है। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। 1. लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई-पुरी सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन : 02145 विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को 11.04.2021 तक 20.35 बजे चलेगी और तीसरे दिन 06.55 बजे पुरी पहुंचेगी। इसी प्रकार 02146 विशेष पुरी से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को 13.04.2021 तक 21.45 बजे चलेगी और तीसरे दिन 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, खारियर रोड, कांटाबांजी, टिटलागढ़, बलांगीर, बारगाह रोड, संबलपुर, अंगुल, तालचेर, ढेंकनाल, कटक, भुबनेश्वर, भुवनेश्वर, रोड स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। 2. लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई-हावड़ा सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक विशेष : 01051 विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को 08.04.2021 तक 20.35 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 06.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी प्रकार 01052 विशेष हावड़ा से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को 10.04.2021 तक 20.00 बजे चलेगी और तीसरे दिन 05.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, पुरुलिया, आद्रा, बांकुरा, मिदनापुर, खड़गपुर और संतरागाछी स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। उक्त दोनों में 1 एसी फस्र्ट, 2 एसी 2-टीयर, 6 एसी 3-टीयर, 8 स्लीपर 2 सेकंड सीटिंग और एक पैंट्री कार की संरचना की गई है। पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन 02145 और 01051 के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों पर 04.04.2021 से और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी। एक अन्य निर्णय के अनुसार गोरखपुर-मुंबई और पुणे-अजनी विशेष ट्रेनों की संशोधित समय-सारणी जारी की गई है। इसके तहत ट्रेन संख्या 02597 गोरखपुर-सीएसएमटी 6.4.2021 से अब भुसावल 04.55 बजे (05.00 बजे के बजाय) पहुंचेगी और ट्रेन संख्या 02223 पुणे-अजनी 9.4.2021 से अब नंदुरा 23.54 बजे पहुंचेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in